Diego Maradona: Maradona Biography | greatest footballer | Argentina | Controversy | वनइंडिया हिंदी

2020-11-26 1

Diego Maradona, one of the greatest footballers of all time, died Wednesday at the age of 60, plunging his sport and his native Argentina into mourning. Renowned along with Pele as one of the greatest players ever to play the game, the Argentine World Cup-winning captain died of a heart attack, having undergone brain surgery earlier this month, a member of his entourage told AFP.

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि डिएगो माराडोना को नशे की लत थी। उनकी मौत की सबसे बड़ी वजह शायद यही रही कि उन्हें 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। माराडोना के नशे की लत से उनकी बेटियां परेशान थीं। बीते कुछ महीने पहले उनकी दोनों बेटियां माराडोना को कोर्ट में घसीटने का प्लान बना रही थीं। बेटियों का कहना था कि पिता के नशे की लत से उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

#DiegoMaradona #Biography #Argentina